मई की शुरुआत में ही 64 लाख हो गए थे संक्रमित, आईसीएमआर के सर्वे में दावा

मई की शुरुआत में ही 64 लाख हो गए थे संक्रमित, आईसीएमआर के सर्वे में दावा
0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

मई की शुरुआत में ही 64 लाख हो गए थे संक्रमित, आईसीएमआर के सर्वे में दावा

भारत में मई की शुरुआत में ही 64, 6 8,388 वयस्क लोग कोविड 19 से पीड़ित हो गए थे। आईसीएमआर के ताजा सीरो सर्वे में यह दावा किया गया है। मई की शुरुआत तक 0.73% वयस्क यानी 64 लाख (64,68,388) लोगों के कोरोना वायरस के संपर्क में आने के अनुमान लगाए गए हैं।

15 मई को भारत में 85,940 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बताई गई थी।

सर्वे का कहना है कि मार्च में संक्रमण की शुरुआत होने के बाद से शुरुआत के 3 महीनों में 64 लाख के करीब मामले का अनुमान है।

वहीं शुक्रवार सुबह तक देश में 45,6 2,414 मामले हो चुके हैं

सर्वे का कहना है कि मई के महीने में टेस्ट बहुत कम हो रहे थे और सिर्फ लक्षण के आधार पर संक्रमण होने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन उस समय 69 फ़ीसदी संक्रमित पीड़ितों को कोई लक्षण नहीं थे।

यह अध्ययन इंडियन जनरल ऑफ मेडिकल रिसर्च में शुक्रवार को छपा जिसमें 30,283 परिवारों के यहां पहुंचा गया जबकि 28000 लोगों ने इस सर्वे में भाग लिया गया।

सर्वे के नतीजों के आधार पर कहा जा रहा है कि जितनी संख्या में मौजूदा समय में संक्रमण बढ़ रहा है उस हिसाब से मौतें कम हो रही हैं।

जिस समय यह सर्वे हुआ था यानी मई के महीने में उस समय देश में 233 ऐसे जिले थे, जहां संक्रमण का एक भी मामला नहीं था लेकिन अब इन जिलों में 8,56,062 संक्रमण के मामले हो गए हैं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *