
Read Time:1 Minute, 7 Second
Bengal Education Scam: बंगाल में शिक्षा घोटाले में फंसे ममता बनर्जी के करीबी मंत्री पार्थ चटर्जी की ब्लैक डायरी में कई सनसनीखेज राज लिखे हुए हैं। ईडी के हाथों यह डायरी पड़ गई है, अब पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी आमना सामना इस डायरी में लिखे राज पर होगा । ईडी दोनों अभियुक्तों से इस डायरी में लिखे खुफिया जानकारियों पर पूछताछ करेगी । सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दोनों को आमने सामने किया जाएगा, इससे पहले पार्थ चटर्जी को 10 दिन की रिमांड पर लिया है।
गौरतलब है कि बंगाल में शिक्षा घोटाले में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ₹21 करोड़ नकद बरामद हुआ है। ईडी ने कल कोर्ट में कहा था किस मामले में कम से कम 100 करोड रुपए की रिकवरी होनी है।