
Bihar BJP: बिहार में सरकार से बाहर होने के बाद अब बीजेपी राज्य में आक्रामक होने जा रही है। इसको देखते हुए बीजेपी राज्य में अपने संगठन में कुछ बड़े बदलाव (Orgnization changes in Bihar) कर सकती है। जिसमें युवा और आक्रामक नेताओं को प्रमुख जिम्मेदारी दी जा सकती है। बिहार में राजनैतिक बदलाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP president J P Nadda) ने बिहार के प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ मंगलवार को दिल्ली पार्टी मुख्यालय में गहन मंथन किया और आगे की रणनीति पर चर्चा की।
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव के गठबंधन को देखते हुए बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 35 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई है। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व विधानसभा,विधानपरिषद और संगठन में भी प्रमुख पदों पर बदलाव करने जा रही है। चुनावों के लिहाज से पार्टी उन विधानसभा क्षेत्रों में अपनी स्थिति मजबूत करने जा रही है, जहां अभी तक वो जनता दल यूनाइटेड के छोटे सहयोगी के तौर पर काम करती रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नौ अगस्त को एनडीए से नाता तोड़ने के बाद भाजपा की यह पहली बड़ी बैठक है, जिसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी मौजूद है।
बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जद(यू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन ने जनादेश का अपमान किया है और पिछले दरवाजे से ‘‘लालू राज’’ का प्रवेश कराया है।