
Bihar election: गंदी राजनीति, पूर्व आरजेडी नेता की हत्या, तेजस्वी, तेज पर मामला
बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गंदी राजनीत शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या मामले में बिहार पुलिस ने रविवार को पार्टी के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल कुमार साधु समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरजेडी ने इसे नीतीश कुमार और भाजपा की चाल बताते हुए कहा है कि यह विपक्ष को दबाने की कोशिश है।
मृतक शक्ति की पत्नी खुशबू देवी ने इस मामले में रविवार शाम तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अनिल कुमार साधु समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. परिजनों का आरोप है कि ये लोग शक्ति को जान से मारने की धमकी देते थे।
आरजेडी के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मलिक की रविवार सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
चुनाव से पहले तेजस्वी और तेजस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के कदम का बड़ा असर हो सकता है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इससे विपक्ष दबाव में आ सकता है या फिर इससे सहानुभूति भी मिल सकती है, लेकिन जानकार कहते है कि पिछले कई चुनावों को ध्यान में रखे तो देखने में मिलता है कि चुनाव से पहले विपक्ष के नेताओं के खिलाफ मामले या फिर कानूनी एजेंसियों के छापे पड़े है और उसमें सहानुभूति तो क्या मिली असर उल्टा ही हुआ है।
—–