
मंगलवार को जिन सीटों पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) सहमत नज़र आ रहे थे। बुधवार तक उनमें थोड़ा फेरबदल हो गया। NDA में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। उम्मीद है इसपर आज कोई फैसला हो जाएगा और इसकी घोषणा भी आज ही कर दी जाएगी। हालांकि एक ख़बर ये भी है कि दिल्ली (Delhi) ने इस सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को मंजूरी दे दी है। इसमें एलजेपी (LJP) को 30 की बजाए 36 सीटें देने की बात हो सकती है। दूसरी ओर जो ऑफर एलजेपी को दिया जा रहा था। उसमें थोड़ा फेरबदल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक अंतिम घोषणा तक भी कुछ सीटों पर फेरबदल हो सकता है।
इससे पहले कई दिनों से बिहार चुनावों को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे को अंतिम मंजूरी दे दी गई। पिछले कई दिनों से कई चरणों में हुई बातचीत के द (Phase) इसपर मुहर लगाई गई। मंगलवार शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) , उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Deputy Chief Minister Susheel Modi) और लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Rajeev Ranjan Singh alias Lallan Singh) दिल्ली पहुंचे। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) , बिहार भाजपा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष नित्यांनद राय (Nityanand Rai) और अन्य नेताओं के बीच मंगलवार को कई दौर की बैठकें नई दिल्ली में हुई। दरअसल गुरुवार से बिहार चुनाव के पहले चरण का नामांकन (Nomination) शुरू हो जाएगा। ऐसे में सीट बंटवारे पर देरी से उम्मीदवारों को नुकसान हो सकता है। लिहाजा कल शाम को चिराग पासवान की मांगों को मानते हुए एनडीए में उन्हें 36 सीटें देने का फैसला किया। इसमें से कुछ महत्वपूर्ण सीटें भी शामिल हैं। बिहार में कुल मिलाकर 243 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें से बीजेपी और जदयू 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बाकी सीटों में से 36 सीटें चिराग पासवान को और बाकी बची अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी।