
Read Time:1 Minute, 12 Second
Bihar Political Drama: बिहार में एक बार फिर बड़ी सियासी उठापटक होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी छोड़कर आरजेडी के साथ फिर से सरकार बनाने की तैयारी में हैं। वहीं आज गठबंधन तोड़ने के ऐलान करने से पहले नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू को कमजोर करने की साजिश की थी। वहीं बताया जा रहा है कि पूरी स्क्रिप्ट बीजेपी को झटका देने के लिए लिखी गई है।
जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। नीतीश कुमार को कम सीटें मिलने के बाद भी बीजेपी ने सीएम बनाया था। इसके बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच तनातनी चल रही थी। दोनों पार्टियों के नेता भी कई मुद्दों पर अलग-अलग बयान देते नजर आए। अब तय हो गया है कि बीजेपी के साथ जेडीयू का गठबंधन टूट गया है।