
करेला, लॉकी, बैगन भी पनीर, चिकन बराबर,शायद ही कोई सब्जी सस्ती
आजकल लोग टमाटर खरीदने से बचने के लिए टोमेटो प्यूरी खरीद रहे हैं क्योंकि यह टमाटर के मुकाबले काफी सस्ती बैठती है दरअसल देश के बड़े शहरों में लोग आजकल इस तरह के ही नए फार्मूले निकालकर महंगी सब्जियों को खरीदने का रास्ता खोज रहे हैं।
आमतौर पर जो सब्जियां खाने में बच्चे से लेकर बूढ़े भी मुंह बनाते हैं वह सब्जियां भी 80 से ₹100 की कीमत के आसपास मार्केट में बिक रही हैं।
बैगन, तोरी, करेला, भिंडी जैसी सब्जियां भी पनीर की तरह दाम के मामले में स्पेशल कैटेगरी में आ गई है।
अगर कोई बच्चा मां को कह रहा है कि मां तुमने करेला और बैंगन बना लिया है तो मां गुस्से में आकर बोल रही है पता है यह 80 रुपए में मिल रही है और तू नखरे दिखा रहा है।😂😂
गोभी तो 120 से 150 रुपए पर बिक रही है। ऐसे ही लॉक डाउन में मूड खराब है और सैलरी कट रही है नौकरियां जा रही है ऐसे में महंगाई डायन खाए जा रही है।
थोक मंडियों में टमाटर की सप्लाई कम होने से दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। सदाबहार आलू भी नखरे दिखा रहा है।
यूपी, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में इस बार टमाटर की पैदावार पर असर पड़ा है. देश में टमाटर का सालाना उत्पादन 1.97 करोड़ टन और खपत 1.51 करोड़ टन की है।
राज्यों में लगातार लगाए जाने वाले लॉकडाउन की वजह से सप्लाई प्रभावित हुई है। सब्जियों के दाम में और इजाफा देखने को मिल सकता है।
लोग न्यूट्रेला सोयाबीन, ब्रेड, अण्डा आदि का सेवन कर सब्जियों की भरपाई कर रहे हैं।
——