बीजेपी के किसी नेता को उड़ाने की फिराक में था आतंकी युसूफ

बीजेपी के किसी नेता को उड़ाने की फिराक में था आतंकी युसूफ
0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

दिल्ली में शनिवार को गिरफ्तार आईएस के आतंकी यूसुफ का इरादा बीजेपी के किसी बड़े नेता या आरएसएस के व्यक्ति को उड़ाने का था। इसकी तैयारी वो पूरी कर चुका था। बस उसको सही मौके का इंतज़ार था। सूत्रों के मुताबिक उसने अपने घर में मानव बम जैकेट और डेटोनेटर तैयार करके रखे हुए थे। लेकिन स्पेशल सेल को अब उस जैकेट को पहनने वाले की तलाश है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम इस्लामिक स्टेट के आतंकी अबू यूसुफ उर्फ स्तकीम को उसके पैतक घर यूपी के बलरामपुर में लेकर गई थी। जहां उसके घर से दो मानव बम जैकेट, डेटोनेटर, आईएस का झंडा और साहित्य बरामद हुआ है। इस साजिश में उसका भतीजा भी शामिल था। लिहाजा पुलिस उसको भी गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई है। हालांकि जितना इंतज़ाम युसूफ ने किया हुआ था। उससे किसी रैली सभा या अन्य कार्यक्रम में काफी लोगों को मौत के घाट उतारा जा सकता था। सूत्रों के मुताबिक युसूफ तो इस अकेला पकड़ा गया है। लेकिन इन दो जैकेट को पहनने वाले कौन हैं। जोकि मानव बम बनने को तैयार थे। उनको ढूंढना बहुत जरूरी है। क्योंकि मानव बम जैकेट तो तैयार हो सकते हैं। लेकिन इनको पहनकर उड़ाने वाले आतंकियों को विशेष ट्रेनिंग और मोटिवेशन लेना पड़ता है। लिहाजा अभी इस केस में इसके बाकी साथियों का पता लगाना जरूरी है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक मुटभेड़ के बाद आतंकी युसूफ को गिरफ्तार किया था। उसे आईईडी वस्फोट के साथ पकड़ा गया था और वो अफगानिस्तान में आईएस के कमांडरों के साथ संपर्क में था। वो 15 अगस्त के आसपास आतंकी हमला करने की कोशिश में था। इसके साथ ही वो अयोध्या राममंदिर में भी बम विस्फोट करना चाहता था। हालांकि इसमें कामयाब होने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *