
वसुंधरा क्या भाजपा के बड़े नेताओं से नाराज, दिल्ली में डेरा, राजनाथ और नड्डा से मुलाकात, अगले 10 दिन राजस्थान की राजनीति में अहम
नई दिल्ली। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की बड़ी नेता वसुंधरा राजे ने पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाल डाला हुआ है। शनिवार को उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और इससे पहले शुक्रवार को वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल चुकी है। बताया जाता है कि वसुंधरा राजे प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं के रवैए से नाराज हैं। अगले 10 दिनों में राजस्थान की सियासत कुछ अलग करवट ले सकती है।
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने हाईकमान को साफ कह दिया है कि राज्य में उनको नजरअंदाज करके नहीं चला जा सकता। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के फैसले का सम्मान करती है, लेकिन स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
14 अगस्त से विधानसभा सत्र
माना जाता रहा है कि भाजपा हाईकमान राज्य में वसुंधरा राजे की जगह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को स्थापित करना चाहता है, इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री और महारानी वसुंधरा राजे नाराज हैं। राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और सचिन पायलट के बागी रुख अपनाने के बाद यह सब से अहम माना जा रहा है। वसुंधरा गुट के 14 विधायक गुजरात भेज दिए गए हैं।
राजस्थान की गहलोत सरकार के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है, वहीं भाजपा कांग्रेस को झटका देने के लिए तैयार है लेकिन इस चुनौती भरे समय में वसुंधरा के तीखे तेवरों की वजह से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि वह 12 अगस्त तक दिल्ली में ही है और 13 अगस्त को जयपुर रवाना होंगी।