
शिवसेना से पंगा लेने की कीमत अभिनेत्री कंगना रनौत को अपने दफ्तर को तुड़वाकर चुकानी पड़ रही है। शिवसेना के अधीन बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ कर रही है। हालांकि कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कंगना लगातार कुछ खुलासे कर रही थी। जिसके लपेटे में शिवसेना भी आ रही थी। साथ ही उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से भी कर दी थी। इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राऊत ने कंगना को अपशब्द के तौर पर हरामखोर तक कहा था। उधर कंगना ने भी मुंबई आने का ऐलान करते हुए कहा था कि वो मुंबई आ रही है। जिसको रोकना हो वो रोक ले। आज दोपहर वो मुंबई पहुंच रही हैं।
इस बीच कंगना ने बीएमसी की टीम को बाबर की सेना कहा है। बीएमसी अफसरों का कहना है कि कंगना के दफ्तर के अंदर कई अवैध निर्माण किए गए हैं और इसलिए कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि मुंबई जाने के लिए कंगना चंडीगढ़ से फ्लाइट से रवाना हो गई है। कंगना के साथ बहन रंगोली चंदेल, निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी उनके साथ हैं। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद सीआरपीएफ दस्ते ने मंगलवार देर रात मनाली पहुंचकर उनकी सुरक्षा शुरू कर दी थी।
गौरतलब है कि बीते दिनों ही बीएमसी टीम ने कंगना रनोट के दफ्तर का मुआयना किया था और पाया था कि ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कई अवैध निर्माण किया गया है। यह दफ्तर कंगना रनोट के स्वामित्व वाली मणिकर्णिका प्रोडक्शंस का है। इसका मतलब है कि कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले उनके दफ्तर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं कंगना रनोट के वकील ने उनकी संपत्ति पर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा तोड़फोड़ अभियान के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस पर आज दोपहर 12.30 बजे सुनवाई होगी।