
Bollywood Drug Case: दीपिका पादुकोण Deepika Padukone एनसीबी NCB के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंच गई है। एनसीबी NCB ने आज दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुलाया था। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajpoot की मौत के बाद ड्रग्स रैकेट में नाम आने के बाद दीपिका पादुकोण को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। दरअसल दीपिका की मैनेज़र करिश्मा प्रकाश ने एनसीबी को जो जानकारी दी है। उसके मुताबिक एक ड्रग्स वॉट्एप्प ग्रुप Whatsapp Group चला करता था। इस ग्रुप की एडमिन ही दीपिका थी। इसके अलावा कई वाट्सएप चैट में भी दीपिका का नाम आया था। इसको लेकर ही दीपिका को एनसीबी ने बुलाया है।
क्या दीपिका पर लटक सकती है गिरफ्तारी की तलवार…नीचे लिंक पर क्लिक कर पढ़ें क्या हो सकता है.. https://theekhabar.com/deepika-padukone-can-be-arrested/
जिस समय दीपिका पादुकोण को एनसीबी का समन मिला उस समय वो अपनी फिल्म की शुटिंग गोवा Goa में कर रही थी। जहां से वो चार्टर्ड प्लेन में मुंबई आई। इससे पहले शुक्रवार Friday को NCB ने रकुलप्रीत और दीपिका पादुकोण की मैनेज़र करिश्मा प्रकाश से पूछताछ की थी। दोनों से पहले अलग अलग और फिर आमने सामने बिठाकर भी सवाल पूछे गए थे। अब आज दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की जाएगी। जाहिर है जिन सवालों का जवाब करिश्मा प्रकाश और रकुलप्रीत से मिल गया है। उन्हीं के आधार पर ये जांच आगे बढ़ेगी। ख़ास बात ये है कि ड्रग्स को लेकर एक वाट्एप्प ग्रुप बनाया गया था। जिसकी एडमिन दीपिका पादुकोण थी।
इन तीनों से पूछे जाने वाले सवाल तैयार किए जा चुके हैं। ऐसी खबर है कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रव्रती ने पूछताछ में कई अभिनेत्रियों के नाम लिए हैं। हालांकि रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने एक बयान में कहा था कि रिया ने किसी भी दूसरी अभिनेत्री का नाम नहीं लिया है। उन्होंने एनसीबी को ये बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स का सेवन करते थे। सूत्रों के मुताबिक NCB से पूछताछ में रकुल ने ड्रग्स का पूरा ठीकरा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती के सिर फोड़ दिया। खुद ड्रग लेने से इनकार करते हुए रकुल ने बताया, रिया उनके घर पर ड्रग रखती थीं।