
Bollywood Drug upadate: ड्रग्स कनेक्शन को लेकर अब एनसीबी ने बड़े नामी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाने के साथ ही उनके फोन अपने पास रख लिए हैं। अब दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone), सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan)और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जैसी हिरोइनों के फोन एनसीबी (NCB) के कब्जे़ में हैं। जोकि इनके ड्रग्स कनेक्शन के राज खोलेगा। शनिवार को एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से 6 घंटे तक पूछताछ की, जबकि सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी 5 घंटे तक पूछताछ जारी रही। ऐसा बहुत से सवाल थे। जिनका जवाब इन हिरोइनों ने नहीं दिया है। लिहाजा अब इनके फोन से इन सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश एनसीबी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक NCB इन तीनों के साथ साथ रकुलप्रीत सिंह, करिश्मा प्रकाश, सिमोन खंबाटा और जया साहा के फोन अपने कब्जे में ले लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक ऐसा लगता है कि इन फोन में से काफी डेटा डिलीट कर दिया गया है। जोकि अब रिकवर किया जाएगा। ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये हिरोइन कितनी ड्रग्स मंगाती थी और किसके लिए मंगाई जाती थी। ड्रग्स का कोई बड़ा कारोबार तो नहीं होता था। अभी तक गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स ने जो जानकारी दी है। उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार पैडलर केजे ऊर्फ करमजीत ने एनसीबी को पूछताछ में 50 लोगों के नाम बताए हैं और अब जब्त किए गए फोन का डाटा रिकवर कर एनसीबी उन नामों की सच्चाई जानना चाहती है।
शनिवार को NCB की पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण ने इस बात को कबूला है कि वो WHATSAPP ग्रुप की एडमिन थीं। लेकिन ड्रग्स के सवालों पर दीपिका ने चुप्पी साधे रखी।
शनिवार को 6 घंटे तक दीपिका पादुकोण से सवाल किए जाते रहे। पहले दो घंटे दीपिका से अकेले में सवाल जवाब किए गए। इसके बाद दीपिका और करिश्मा प्रकाश को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद दीपिका ने ये बात मान ली है कि वो वॉट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं। लेकिन ड्रग्स के सवालों पर दीपिका ने चुप्पी साधे रही। एनसीबी सूत्रों को कहना है कि दीपिका ने सवालों के गोल माल जवाब दिए और ज्यादातर सवालों पर दीपिका चुप रहीं। इसलिए ही अब उसके फोन को लेकर एनसीबी आगे की कार्रवाई करेगी।