
Bollywood Drugs case : अभी तक रिया Reah Chakrobarty चक्रबर्ती तक सीमित सुशांत सिंह की मौत का केस अब बड़ी बड़ी बालीवुड की हस्तियों तक पहुंच गया है। जांच में लगातार बड़े बड़े हीरो हिरोइन ड्रग्स के आदि पाए जा रहे हैं। इस ड्रग्स रैकेट की तह तक पहुंचने के लिए आज NCB दीपिका Deepika Padukone, सारा अली खान Sara Ali Khan और श्रद्धा कपूर Shardha Kapoor से पूछताछ करेगी। NCB पिछले कुछ दिनों से इन तीनों के ड्रग्स करनेक्शन की जांच कर रही है। इस तीनों से पूछताछ के बाद बॉलीवुड में Drug racket का बड़ा राज सामने आ सकता है।
इससे पहले शुक्रवार को NCB ने रकुलप्रीत और दीपिका पादुकोण की मैनेज़र करिश्मा प्रकाश से पूछताछ की थी। दोनों से पहले अलग अलग और फिर आमने सामने बिठाकर भी सवाल पूछे गए थे। अब आज दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की जाएगी। जाहिर है जिन सवालों का जवाब करिश्मा प्रकाश और रकुलप्रीत से मिल गया है। उन्हीं के आधार पर ये जांच आगे बढ़ेगी। ख़ास बात ये है कि ड्रग्स को लेकर एक वाट्एप्प ग्रुप बनाया गया था। जिसकी एडमिन दीपिका पादुकोण थी।
इन तीनों से पूछे जाने वाले सवाल तैयार किए जा चुके हैं। ऐसी खबर है कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रव्रती ने पूछताछ में कई अभिनेत्रियों के नाम लिए हैं। हालांकि रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने एक बयान में कहा था कि रिया ने किसी भी दूसरी अभिनेत्री का नाम नहीं लिया है। उन्होंने एनसीबी को ये बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स का सेवन करते थे। सूत्रों के मुताबिक NCB से पूछताछ में रकुल ने ड्रग्स का पूरा ठीकरा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती के सिर फोड़ दिया। खुद ड्रग लेने से इनकार करते हुए रकुल ने बताया, रिया उनके घर पर ड्रग रखती थीं।