
Boycottlalsinghchadda: मशहूर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प (Hollywood film Forest Gump) की बॉलीवुड कॉपी “लाल सिंह चड्डा” (Lal Singh Chadda) के बॉयकाट को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड पिछले कुछ हफ्तों से चल रहा है। ऐसे में अब आरोप लगाया जा रहा है कि फिल्म को पहले हफ्ते में हिट कराने के लिए फेक बुकिंग (fake booking of lal singh chadha) का सहारा लिया जा रहा है। लाल सिंह चड्डा की प्री बुकिंग 8 करोड़ रुपये की हो चुकी है। इस फिल्म की करीब 12 हज़ार टिकट्स बुक हुई हैं। आमिर ख़ान http://amir khan की फिल्मों पर इससे पहले भी मनी लॉउड्रिंग का आरोप लगा था। ऐसे में अब लाल सिंह चड्डा की फेक बुकिंग का आरोप लगाया जा रहा है।
अक्षय कुमार की रक्षा बंधन से मुकाबला
बॉयकॉट लाल सिंह चड्डा के ट्रेंड के बीच आमिर ख़ान की इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन (Akshay Kumar’s film Raksha Bandhan) से है। इस फिल्म की भी अच्छी ख़ासी प्री बुकिंग हुई है। बॉक्स ऑफिस अनालिस्ट के मुताबिक इस फिल्म की 5600 टिकट रिलीज से पहले ही बिक चुकी हैं।
#Divorced: रीना दत्ता के बाद किरण राव से भी आमिर ख़ान ने लिया तलाक
दरअसल आमिर ख़ान अक्सर अपनी फिल्मों और अपने सीरियल में हिंदू धर्म के खिलाफ बातें दिखाते हैं। उनके टीवी सीरियल सत्यमेव जयते में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने को लेकर एक लंबा चौड़ा एपिसोड़ दिखाया गया था। जबकि उनके किसी भी सीरियल या फिल्म में मुस्लिम धर्म पर कभी टिप्पणी नहीं की गई। ऐसे में इस फिल्म को लेकर बॉयकॉट की मुहिम चलाई जा रही है।