
Bureaucracy: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश में आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त किया है। दरअसल कौशलराज शर्मा को सचिव और कमिश्नर स्तर के पद पर प्रोन्नत किया गया था और उसके बाद भी सरकार ने उन्हें नहीं हटाया था। क्योंकि वाराणसी में पीएम मोदी के कई ड्रीम प्रोजेक्ट चल रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी आरपी सिंह का तबादला कर दिया है और उन्हें कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है। जबकि उनकी जगह संजय कुमार को नया एमडी नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में किए गए तबादले 31 जुलाई से प्रभावी होंगे।
राजलिंगम वाराणसी के आयुक्त नियुक्त
राज्य सरकार की तबादला सूची के मुताबिक वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को कमिश्नर प्रयागराज मंडल बनाया गया है। जबकि एस राजलिंगम को नया वाराणसी नियुक्त किया गया है। जबकि रविंद्र कुमार को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा अपूर्व दुबे को डीएम उन्नाव की जिम्मेदारी दी गई है जबकि श्रुति को डीएम फतेहपुर नियुक्त किया गया है।
बलरामपुर के डीएम बने महेंद्र कुमार
राज्य सरकार ने डॉ महेंद्र कुमार को बलरामपुर के डीएम पद पर भेजा है, जबकि सुधीर कुमार को सीडीओ कानपुर बनाया गया है। इसके साथ ही मृदुल चौधरी को प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर, ग्रेटर शारदा असिस्टेंट कमांड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, लखनऊ और सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य चुनाव आयुक्त और हिमांशु नागपाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर बनाया गया है।