
Cash recoverd: महाराष्ट्र में आयकर विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है। राज्य के जालना में आयकर विभाग ने 5 बिजनेस ग्रुप्स के ठिकानों से करीब 390 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त की है। इन छापों में इनके यहां से 58 करोड़ रुपए नकद, 32 किलो सोने के आभूषण, 16 करोड़ रुपए के हीरे, मोती भी जब्त किए गए हैं। कैश इतना था कि आयकर विभाग की टीमें भी कैश गिनते गिनते थक गई, इस पूरे कैश को गिनने में करीब 13 घंटे लग गए। कुछ कर्मचारियों की कैश गिनते-गिनते तबीयत तक खराब हो गई।
आयकर विभाग के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक, एसआरजे स्टील, कालिका स्टील, एक को-ऑपरेटिव बैंक, फाइनेंसर विमल राज बोरा, डीलर प्रदीप बोरा के फैक्ट्री, घर और दफ्तरों पर 1 से 7 अगस्त के बीच यह कार्रवाई की गई थी। जबकि मीडिया को ये जानकारी गुरुवार को मीडिया को दी गई।
शहर में चप्पे चप्पे पर इन कंपनियों और डीलरों के मुखबिरों से बचने के लिए आयकर विभाग की पूरी टीम ने एक बारात के बाराती बनने का नाटक किया और फिर शहर में एंट्री की। गाड़ियों पर शादी के स्टिकर चिपकाए गए थे। कुछ पर लिखा था- दुल्हनिया हम ले जाएंगे। इस पूरे रेड ऑपरेशन का कोड वर्ड भी यही था।