
CBI ने हाथरस केस में तुरंत एक्शन शुरू कर दिया है। केस हाथ में आते ही सीबीआई ने मुख्य आरोपी संदीप सिंह के ऊपर एफआईआर कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को ही राज्य सरकार ने इस केस को सीबीआई को दे दिया था। इससे पहले हाथरस को लेकर पूरे देश में हंगामा हो रहा था और एक दलित की बेटी पर हुए अत्याचार को लेकर पूरे देश में आवाज़ उठ रही थी। हालांकि इस पूरी कहानी में जिस तरह से हंगामा किया गया। उससे योगी सरकार को बदनाम करने की एक साजिश की बू भी आ रही है। जिस तरह से मध्यप्रदेश के जबलपुर की एक महिला पीडित परिवार के घर रह रही थी और परिवार के सदस्य की तरह मीडिया में बयान दे रही थी। उसको देखते हुए ये शक ओर गहरा जाता है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एक शिकायत पर पुलिस थाना चंदपा, जिला हाथरस (उत्तर प्रदेश) के सीसी नंबर- 136/2020 के पहले दर्ज मामले की जांच की और मुख्य आरोपित संदीप पुत्र गुड्डू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस केस में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि 14 सितंबर को आरोपित ने उसकी बहन को बाजरा के खेत में गला घोंटकर मारने की कोशिश की। केस दर्ज करने के बाद अब सीबीआइ जांच शुरू कर देगी। सीबीआइ ने केस दर्ज करने के बाद गाजियाबाद यूनिट को यह केस सौंपा है। अब जल्द सीबीआई की एक टीम हाथरस भी पहुंच सकती है। सीबीआई सबसे पहले पुलिस व एसआइटी की जांच से जुड़े तथ्यों को हासिल करेगी।