
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने रिया चक्रबर्ती के पिता से लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की है। आज उनके साथ सुशांत के डॉक्टर सुसान वाकर और बाकी लोगों के साथ आमने सामने बिठाकर सवालात किए जा रहे हैं। दूसरी ओर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जैद विलात्रा को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसको 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक सुशांत केस में सीबीआई ने सुशांत के घर में काम कर चुके सभी लोगों को बारी बारी से बुलाकर सवाल जवाब किए हैं। सुशांत की मौत पर पहले उनकी कहानी सुनने के बाद अब सीबीआई इन सबके पक्षों को अलग अलग ढंग से वेरिफाई कर रहे हैं। सुशांत के डॉक्टर रहे सुसान वाकर भी आज सीबीआई के सामने पेश हुए। रिया चक्रबर्ती ने इसी डॉक्टर को सुशांत को दिखाया था। इसी डॉक्टर के कहने पर उसे दवाएं दी जा रही थी। दरअसल सीबीआई ये जानना चाहती है कि सुशांत को क्या बीमारी थी और कौन सी दवाएं सुसान वाकर ने सुशांत को लिखी थी। बुधवार को रिया के पिता से 10 घंटे तक पूछताछ हुई। इस दौरान सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उनके कुक नीरज सिंह, स्टाफ केशव और बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ हुई।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जैद विलात्रा को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया है। जैद के वकील तारक सैय्यद ने कोर्ट के समक्ष एक अर्जी दाखिल करके कहा है कि जैद ने एनसीबी को जो भी बयान दिया है, वह सही या स्वैच्छिक नहीं है। गौरतलब है कि एनसीबी ने बुधवार को दो लोगों जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार को गिरफ्तार था। परिहार का संबंध सैमुअल मिरांडा से बताया जा रहा है। सैमुअल मिरांडा पर मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के कहने पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है।