सीएम योगी ने लिया एक्शन तो मेरठ से अरेस्ट हुआ श्रीकांत त्यागी, चार साथी भी पुलिस की गिरफ्त में

सीएम योगी ने लिया एक्शन तो मेरठ से अरेस्ट हुआ श्रीकांत त्यागी, चार साथी भी पुलिस की गिरफ्त में
0 0
Read Time:4 Minute, 56 Second

नोएडा में महिला के साथ बदसलूकी को लेकर चर्चा में आया बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ ही उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। नोएडा की ओमेक्स सोसायटी में महिला और पुलिस के साथ मारपीट और गाली-गलौच के आरोपी श्रीकांत त्यागी के बीच पिछले चार दिनों से चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहा। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नोएडा पुलिस की 18 टीमें पूरे यूपी से लेकर उत्तराखंड तक त्यागी का पीछा करती रहीं और वह चकमा देकर भागता रहा।

पुलिस ने आखिरकार श्रीकांत को मेरठ की श्रद्धापुरी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। वह अपने एक करीबी दोस्त के साथ छिपा हुआ था। बताया जा रहा है कि श्रीकांत देहरादून से हरिद्वार, हरिद्वार से ऋषिकेश गए और देर रात सहारनपुर गए। वहां वह आज तड़के मेरठ पहुंच गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले पुलिस ने श्रीकांत की पत्नी मनु त्यागी को हिरासत में लेकर उसकी लोकेशन जानने की कोशिश की थी और पुलिस को सूचना मिली थी कि श्रीकांत त्यागी ने अपनी पत्नी मनु को फोन किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके साथ ही उसके 3 मददगार साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नोएडा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में शाम को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 नोएडा में प्रेस वार्ता की जाएगी।

हरिद्वार के सीसीटीवी में दिखा था त्यागी

बता दें कि नोएडा की ओमेक्स ग्रैंड सोसायटी में एक महिला के साथ अभद्रता के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी की लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच पुलिस को मिली थी। आपको बता दें कि इस दौरान उनका मोबाइल फोन करीब 10 बार ऑन और ऑफ हो चुका है। इसके साथ ही श्रीकांत त्यागी को हरिद्वार में एक सीसीटीवी में भी कैद किया गया है। इसके आधार पर पुलिस की 18 टीमें श्रीकांत की तलाश कर रही थीं।

पत्नी के संपर्क में था त्यागी

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीकांत त्यागी लगातार अपनी पत्नी से बात करने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही वह अदालत में आत्मसमर्पण करना चाहता था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि वह अपनी पत्नी के लगातार संपर्क में था और सिम बदलकर बात कर रहा था।

महिला के साथ अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, शुक्रवार को ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी की एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, करीब दो मिनट के वीडियो में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला को गालियां देते नजर आ रहे हैं. श्रीकांत त्यागी की संपत्ति पर प्रशासन शिकंजा कस रहा है। पूरा विवाद पौधे लगाने को लेकर शुरू हुआ।

गुंडों को भेजकर किया था डराने का प्रयास

महिलाओं ने जब भाजपा नेता पर पौधे लगाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया तो श्रीकांत ने महिला को अभद्रता करते हुए गाली-गलौच कर धमकाया। जिसके बाद महिला ने श्रीकांत के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। आरोप है कि इसके बाद रविवार को श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी में भेजकर वहां के लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश की। दबंगों ने सोसायटी में जमकर हंगामा किया और पथराव किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *