
#Corona देश में कोरोना पर धीरे धीरे काबू पाया जाने लगा है। पिछले करीब नौ दिनों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्य़ादा हो रही है। यानि एक्टिव केसों (Active cases) में लगातार कमी आ रही है। इससे केंद्र और राज्य सरकारों (Center and State government) पर प्रतिबंधों में ढील देने और रोकटोक कम करने में मदद मिल रही है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार को 74,450 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 89,022 मरीज ठीक हो गए। यानि संक्रमितों की तुलना में लगभग 15 हज़ार मरीज ज्य़ादा ठीक हुए हैं। बीते 15 दिनों में यह सबसे बड़ी रिकवरी है। इससे पहले 26 सितंबर को 92,365 मरीज ठीक हुए थे। पिछले लगातार नौ दिनों से नए केस के मुकाबले में ठीक होने वाले मरीज ज्य़ादा हैं। इसकी वजह से एक्टिव केस की संख्या घटकर 8.67 लाख हो गई है। जबकि 17 सितंबर को 10.17 लाख के पीक पर थी।
इससे पहले कोरोना को लेकर लोगों में काफी डर था वो अब धीरे धीरे कम हो रहा है। साथ ही राज्य सरकारें भी अब लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। ताकि आर्थिक गतिविधियां दोबारा शुरू हो सकें। दूसरी ओर ये आशंका भी जताई जा रही है कि त्यौहारों के मौसम में कोरोना एक बार फिर से गति पकड़ सकता है। लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को बनाए रखना है। इसी वजह से लोगों को एक स्थान पर जुटने पर अभी रोक बरकार है।
हाल ही में नीति आयोग के सदस्य डॉ. पॉल ने भी त्यौहारों के मौसम में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ख़ास उपाय करने के लिए कहा था।