Corona: संक्रमितों की संख्या में भारी कमी, एक्टिव केस भी हुए कम

Corona: संक्रमितों की संख्या में भारी कमी, एक्टिव केस भी हुए कम
0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

देश में कोरोना के मामले अब लगातार घट रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से औसतन 70 से 72 हज़ार संक्रमित ही रोज़ाना मिल रहे हैं। जबकि 10 दिन पहले ये आंकड़ा 90 हज़ार तक पहुंच गया था। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमितों बीते 24 घंटे में 54265 केस आए हैं जबकि 78365 मरीज ठीक हुए ऐसे में एक्टिव केस की संख्या घटकर 8.61 लाख हो गई।

इन आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस में 21 दिन की ये सबसे बड़ी गिरावट आई है। 24 घंटे में 25 हजार केस कम हुए हैं। इससे पहले 21 सितंबर को 28 हजार 653 केस कम हुए थे।

आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले दो हफ्तों में 10 लाख के लगभग मामले बढ़े हैं। दूसरी ओर, 24 घंटे में सामने आने वाले संक्रमितों की औसत संख्या अब 72 से 74 हजार के बीच हो गई है। दो हफ्ते पहले हर दिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आते थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि औसतन हर दिन एक्टिव मामले कम हो रहे हैं। अभी तक कुल मिलाकर 62.24 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 9 हजार 894 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी का आंकड़ा बढ़ने से एक्टिव केस भी कम हो रहे हैं। लगातार चार दिनों से देश में एक्टिव केस की संख्या 9 लाख से नीचे रही।

दूसरी ओर सरकार बार बार ये चेतावनी दे रही है कि त्यौहारों के मौसम में कोरोना तेज़ी से फैल सकता है। लिहाजा लोगों को मास्क और दो गज की दूरी बरकरार रखने के लिए कहा है। खुद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी इसके लिए लोगों से अपील की है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *