
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में एक बार फिर कोविड का खतरा मंडराने लगा है। कंटेनमेंट जोन धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के नए मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पॉजिटिविटी रेट से लेकर कोरोना के एक्टिव केस तक में उछाल देखने को मिल रहा है। 4 अगस्त को दिल्ली में 2202 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि 4 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई।
दिल्ली में मंकीपॉक्स से लेकर कोरोना संक्रमण चिंता का सबब बना हुआ है। राजधानी में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 11.84 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले 4 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 2,272 मामले मिले थे जबकि 20 मौतें हुई थीं। दिल्ली में 3 अगस्त को कोरोना मरीजों की पॉजिटिविटी रेट 11.64 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जबकि कोविड मामलों के 2073 मामले पाए गए थे। जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई। मृत्यु दर के आंकड़ों पर नजर डालें तो 25 जून के बाद दिल्ली में कोविड से एक दिन में इतने मरीजों की मौत हो गई। जबकि 2 अगस्त को दिल्ली में कोविड संक्रमण के कारण 1,506 नए मामले मिले, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई। वहीं पॉजिटिविटी रेट 10.69 फीसदी रहा।
दिल्ली में 3587 मरीज आइसोलेट
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 3587 मरीज होम आइसोलेट हैं। जबकि 405 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6175 हो गई है। जबकि कंटेनमेंट जोन 200 के करीब पहुंच गए हैं। कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टेंशन बढ़ती जा रही है। क्योंकि कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या थमने की बजाय बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही कोविड मरीजों का बढ़ना भी चिंता का सबब बनता जा रहा है।
गुरुग्राम में कोवि़ के 1 हजार एक्टिव केस
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी कोरोना फैल रहा है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोविड के एक्टिव केस 1 हजार से ज्यादा हो गए हैं। जबकि 4 अगस्त को गुरुग्राम में कोरोना के 360 नए केस मिले थे। गुरुग्राम में अब कोरोना के 1137 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में 1 से 3 अगस्त तक सक्रिय मामलों में 1363 की वृद्धि हुई थी। अगर देशभर के आंकड़ों की बात करें तो 4 अगस्त 19893 को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19893 नए मामले दर्ज किए गए थे। जो 3 अगस्त की तुलना में 16.1 प्रतिशत अधिक थी। साफ है कि दिल्ली समेत पूरे देश में कोविड संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि देश के 5 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना की रफ्तार अब टॉप गियर में है। इसमें दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। भारत में 4 करोड़ 20 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से कोविड की चपेट में आ चुके हैं।