
हरेन्द्र नेगी
उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री धनसिंह रावत कोरोना पॉजिटिव होने बावजूद भी केदारनाथ पहुंचे और उन्होंने वहां कई बैठक भी की। इससे राज्य सरकार की कोरोना को लेकर तैयारियों में गंभीरता का पता चलता है। धनसिंह रावत के मंदिर में दर्शन करने और केदारपुरी में बैठकें करने के बाद अब मंदिर के पुजारियों और बाकी लोगों में दहशत है। दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान सभी विधायकों और मंत्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। इसमें धनसिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन क्वारंटीन होने की बजाए वो केदारनाथ धाम चले आए। इससे केदारनाथ में कोरोना फैलने का ख़तरा बढ़ गया है।
हालांकि इस बारे में जब रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी वंदना सिंह से theekhabar ने पूछा तो उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रशासन को जानकारी है और एक टीम जाकर केदारनाथ में सभी पंडितों और वहां के लोगों का कोरोना टेस्ट करेगी।
उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र कल से देहरादून में शुरू हो रहा है। इससे एक दिन पहले उत्तराखंड सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कोरोना पॉजिटव हो गए हैं। सोमवार को हुई जांच में 18 विधायकों का कोरोना सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज आई है। हालांकि इस दौरान धनसिंह रावत केदारनाथ धाम पहुंच गए। राज्य मंत्री धन सिहं रावत ने केदारनाथ धाम में मंदिर के दर्शन पूरा किया गया। अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने से लोग दहशत में है। केदारनाथ के एक पुजारी ने कहा कि सरकार ने नियम बनाये हैं कि कोरोना पॉजिटिव लोगों को क्वारटिंन में रहना चाहिए। लेकिन सरकार के मंत्री ही लोगों के स्वास्थ्य को ख़तरे में डाल रहे हैं। इससे सूचना के बाद केदारनाथ धाम में लोग काफी गुस्से और दहशत में है। उनका कहना था कि अभी तक केदार पुरी सुरक्षित थी लेकिन इस तरह से जानकारी रखने वाले भी अनजान बने घूम रहे हैं और जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लोगों ने धनसिंह रावत के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। केदारनाथ में पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती भी केदारनाथ भगवान के दर्शन के बाद कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस सम्बन्ध में जब जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान से पूछा गया गया तो उन्होने कहा कि केदारनाथ में एक टीम भेजी जा रही हैं जो लोग उनके सम्पर्क में आये हैं, उनका टेस्ट किया जायेगा तथा उनको आइसोलेट किया जायेगा। साथ में सभी की केदारनाथ में टेस्टींग की जायेगी। साथ ही जो लोग केदारनाथ धाम में पूजा अन्य कामों लगे है वे नियमित पूजा अर्चना करते रहेगे।