Corona Vaccine:ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन भी साल के अंत तक..

Corona Vaccine:ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन भी साल के अंत तक..
0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

रूस की वैक्सीन के बाद अब अमेरिका की वैक्सीन भी जल्द ही बाज़ार में आ सकती है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनका की वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के आखिरी चरण में पहुंच गई है। इसमें सफलता मिलने के कुछ समय बाद वैक्सीन आम लोगों को मिल पाएगी। उम्मीद है कि अगले साल तक ये वैक्सीन बाज़ार में आ सकती है। ख़ास बात ये है कि अगर ये वैक्सीन सफल होती है तो भारत में भी ये अगले साल के शुरू में ही बाज़ार में आ जाएगी।
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एस्ट्राजेनका कंपनी के सहयोग से तैयार वैक्सीन का पहले और दूसरे चरण का ट्रायल बेहद सफल रहा है। अब इस वैक्सीन का तीसरे और अंतिम चरण का ह्यूमन ट्रायल (एडवांस चरण ) शुरू हो चुका है।
महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया भी इस वैक्सीन की साझेदार जो इसका उत्पादन करेगी। इसके साथ ही भारत में दो और वैक्सीन पर भी काम चल रहा है जिनका ह्यूमन ट्रायल चल रहा है। अब इनका अंतिम चरण का ट्रायल भी शुरू होने वाला है। अगर ये सफल होता है तो कोरोना को लेकर भारत की अपनी वैक्सीन भी बाज़ार में आ जाएगी।

देश में फिलहाल सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का देश में ह्यूमन ट्रायल ( एडवांस चरण) शुरू कर चुका है। इसमें 17 शहरों के 18 साल की उम्र से ज्य़ादा के 1600 लोग शामिल होंगे। इन लोगो को वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा आईसीएमआर-भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के पहला और दूसरा चरण पूरा कर चुकी हैं। दुनिया में सबसे ज्य़ादा वैक्सीन का उत्पादन भारत में ही होता है। इसी वजह से हाल ही में प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के सलाहकार के. विजय राघवन ने कहा था कि दुनिया में कहीं भी वैक्सीन तैयार कर लिया जाए, लेकिन भारत की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *