Corona vaccine : ट्रायल के अंतिम चरण में ये 5 वैक्सीन,इनके बारे में जानिए..

Corona vaccine : ट्रायल के अंतिम चरण में ये 5 वैक्सीन,इनके बारे में  जानिए..
0 0
Read Time:4 Minute, 33 Second

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में चिंता की लकीरें हैं, अभी तक कोई बेहतर दवा इस बीमारी के लिए नहीं आई है। लेकिन अब उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में इसकी वैक्सीन बाज़ार में आ जाएगी। हालांकि ये वैक्सीन सभी को उपलब्ध होने में कम से कम तीन से चार साल लगेंगे। WHO एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में इस वक्त कोरोना की 170 संभावित वैक्सीन पर काम हो रहा है, जिसमें से 30 से ज्य़ादा क्लीनिकल ट्रायल में पहुंच चुके हैं, कुछ कंपनियों के ट्रायल अंतिम चरण में हैं। इनमें से पांच सबसे आगे चल रही वैक्सीन की जानकारी हम आपको देते हैं।  

  • गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट की वैक्सीन 

रूस की गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट की विकसित वैक्सीन का फिलहाल अंतिम चरण का ट्रायल चल रहा है, हालांकि कंपनी ने 11 अगस्त को वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ लॉन्च कर दी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी बताया था। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस में आम लोगों को वैक्सीन की खुराक दी भी जा रही है और साथ ही भारत की जानी-मानी दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब से इसके उत्पादन के लिए हाल ही में करार भी हुआ है। 

  • ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन

 ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका-सीरम की वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है। इसे अभी तक सबसे सुरक्षित वैक्सीन माना जा रहा है। हालांकि ट्रायल के दौरान एक मरीज के बीमार पड़ जाने की वजह से थोड़े समय के लिए ट्रायल को रोक दिया गया था, लेकिन बाद में फिर से उसे शुरू कर दिया गया है। भारत में इसके उत्पादन के लिए एस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट की साझेदारी है। एस्ट्राजेनेका ने दावा किया है कि 2021 की शुरुआत में उसकी वैक्सीन बाजार में आ जाएगी। 

  • फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन 

अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की वैक्सीन का ट्रायल भी अंतिम चरण में हैं। दोनों कंपनियों ने कहा है कि आखिरी चरण के परीक्षण सफल होती ही अक्तूबर महीने के अंत तक वो सरकारी मंजूरी के लिए आवेदन कर देंगे। उम्मीद है कि अक्टूबर के अंत तक ये वैक्सीन बाज़ार में आ सकती है। अगर ये वैक्सीन अक्टूबर या नवंबर में लांच हो जाएगी तो इससे वैक्सीन की डोज़ जल्द ही आम लोगों को उपलब्ध हो जाएगी। 

  • सिनोवैक की वैक्सीन 

चीन की सिनोवैक बायोटेक फार्मा कंपनी को अपनी वैक्सीन ‘कोरोनावैक’ का तीसरे चरण का ट्रायल कर रही है। साथ ही ये कंपनी पाकिस्तान और दूसरे कई देशों मे भी तीसरे चरण का ट्रायल करने जा रही है। कंपनी ने भी दावा किया है कि इस साल के अंत तक उसकी दवा बाज़ार में आ जाएगी।  

  • मॉडर्ना की वैक्सीन 

अमेरिका की दवा कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन mRNA-1273 का अंतिम चरण का ट्रायल चल रहा है, जिसमें 30 हजार लोगों को शामिल किया गया है। इसका ट्रायल भी सितंबर तक पूरा हो सकता है। अगर ट्रायल तय समय में पूरा हो जाएगा और कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा तो ये वैक्सी भी अक्टूबर तक बाज़ार में आ जाएगी।  


Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *