
देश में कोरोना (Corona) के मामले अब कम होने लगे हैं। पिछले कुछ समय से जो आंकड़े आ रहे हैं। उनके मुताबिक देश में एक्टिव केसों (Active cases) की संख्या लगातार काम हो रही है। दरअसल जितने लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। उससे ज्य़ादा लोग ठीक हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 71869 नए केस आए, जबकि 81945 मरीज ठीक हो गए, 990 की मौत हुई। 24 राज्यों में नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। बीते 19 दिनों में 1.10 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं। 17 सितंबर को देश में सबसे ज्यादा 10.17 लाख एक्टिव केस थे, जो अब घटकर 9.7 लाख हो गए हैं। देश में अब तक 67.54 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 57.41 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.04 लाख लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि महाराष्ट्र (Maharastra), कर्नाटक (karnataka), केरल (Kerala), आंध्र प्रदेश(Andra Pradesh), उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और तमिलनाडु (Tamilnadu) समेत 10 राज्य ऐसे हैं, 77% एक्टिव केस हैं। इनमें भी तीन राज्य ऐसे हैं जहां 50% एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस पिछले दो हफ्ते से लगातार कम हो रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है। हालांकि इसको पीक कहा जा सकता है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोरोना को लेकर पीक घोषित नहीं किया है। इसके पीछे मंत्रालय का तर्क है कि अगर पीक घोषित कर दिया तो लोग लापरवाह हो जाएंगे और इससे त्यौहार के सीजन मे बीमारी बढ़ सकती है। लिहाजा अभी भी इसपर ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इससे पहले भारत में कोरोना के केसज लगातार बढ़ रहे थे और भारत दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया था।