
Read Time:1 Minute, 14 Second
दिल्ली में अब शराब की दुकानें रात को दस बजे तक खुलेंगी। सरकार के आबकारी विभाग ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी किया है। पहले इनका समय सुबह 10 बजे से रात 9.00 बजे तक था, अब ये एक घंटे ज्यादा खुली रहेंगी।
इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने शराब के जरिए टैक्स वसूलने के लिए कई तरह की कोशिशें की थी। सरकार ने शराब पर ज्य़ादा टैक्स भी लगाया था। लेकिन बाद में इस फैसले को वापस ले लिया गया था। लेकिन अब एक घंटा ज्य़ादा समय बढ़ाकर सरकार को लग रहा है कि इससे शराब की बिक्री बढ़ेगी। दिल्ली सरकार को मिलने वाले राजस्व में बड़ा हिस्सा आबकारी विभाग का है यानी शराब की बिक्री से आता है। लॉकडाउन के बाद पहली बार शराब की दुकानें खुली थींं तो एक हफ्ते से भी कम समय में इन दुकानों से करीब 200 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई थी।