
कुछ समय पहले तक कहा जाता था कि ज्यादा देसी घी खाने से मोटापा हो सकता है। लेकिन देसी घी के क्या फायदे होते हैं। ये पता चलने के बाद आप घी का उपयोग दोबारा शुरू कर देंगे। दरअसल आयुर्वेद में घी का सेवन विशेष महत्व रखता है। ख़ासकर स्किन और मज्जा को लेकर तो घी बहुत ही जरूरी है। अगर स्किन की ड्राईनेस कम करने के उपाय बेअसर हो रहे हैं तो देसी घी आपके बहुत काम आ सकता है। बस देसी घी के कुछ बूंदें चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए अच्छी तरह से मसाज करें। इससे कुछ ही देर में आपका चेहरा मखमली हो जाएगा। दरअसल देसी घी की मसाज से स्किन के ऊपर के प्रोटेक्टिव कोटिंग बन जाती है। इससे आपकी स्किन ड्राई होने से बच जाती है।
देसी घी सिर्फ आपकी स्किन को ड्राई होने से ही नहीं बचाता बल्कि समय से पहले चेहरे पर आने वाली झुर्रियों और उम्र के निशान से बचाने में ये मदद करता है। घी में विटमिन ई होता है जो एंटी-एजिंग का काम करता है। इसलिए अगर आप रोज़ाना सीमित मात्रा में देसी घी का सेवन करते हैं तो आपकी स्किन यंग और रिंकल फ्री रहेगी।
अक्सर लोगों की आंखों के नीचे काले काले घेरे बन जाते हैं। चूंकि आखों के नीचे की स्किन काफी साफ्ट होती है। ऐसे में यहां उम्र और मौसम का असर ज्य़ादा होता है। अगर आपकी आंखें हर टाइम थकी-थकी नजर आती हैं तो देसी घी की कुछ बूंदें आंखों के आसपास लगाएं। आंखों के आसपास अगर आप नियमित रूप से घी से मसाज करेंगी तो आपको फर्क खुद नजर आएगा क्योंकि आपकी आंखें पहले से ज्यादा ब्राइट नजर आने लगेंगी। स्किन के लिए देसी घी बहुत ही बेहतरीन क्रीम का काम करता है। अगर आप घी में एसेंशल ऑयल मिलाकर स्किन पर लगाएंगे तो इसके रिजल्ट बहुत ही बेहतर होंगे।