
देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में रुड़की की एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी पहचान दिल्ली निवासी एक लड़की से हुई है, जो आवास विकास में नशा मुक्ति केंद्र चला रही थी। दिल्ली की रहने वाली लड़की ने उसे एक पुरुष मित्र से मिलने के लिए कहा। कुछ दिनों बाद नशा मुक्ति केंद्र में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब उसे होश आया तो अश्लील फोटो और वीडियो होने की बात कहकर मुंह बंद रखने की धमकी दी गई।
दूसरे शहरों में ले जाकर किया रेप
शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों को डरा-धमकाकर लोगों के साथ शहर के बाहर भेजकर कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। परेशान होकर पीड़ित ने अब मामले की शिकायत पुलिस से की है। इस मामले में पीड़ित ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उधर, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है।