
अगले कुछ दिन बॉलीवुड के लिए बड़े ही परेशानी वाले हो सकते हैं। इन बड़े सितारों और बड़े प्रोडक्शन हाउसेज का असली चेहरा सामने आ सकता है। जोकि नशे में डूबा हुआ है। बड़ी अभिनेत्री Deepika Padukone से जहां शनिवार को पूछताछ की जाएगी। वहीं धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को आज NCB ने बुलाया है। ये डायरेक्टर करण जौहर की कंपनी से जुड़े है। जाहिर है अब आग Karan Johar तक भी पहुंच सकती है। दीपिका की मैनेजर को करिश्मा प्रकाश और रकुलप्रीत से भी आज पूछताछ होगी।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग पेडलरों से पूछताछ के बाद इन बड़ी हस्तियों को बुलाया है। इसमें कई लोगों ने ड्रग्स लेने की बात कबूल भी कर ली है। दरअसल इनमें से बहुत से लोग सीधे ड्रग्स नहीं खरीदते हैं। वो अपने मैंनेज़र या फिर अन्य लोगों के जरिए ड्रग्स मंगाते हैं। अभी जिन लोगों से पूछताछ हो रही है। वो ज्य़ादातर बड़े सितारों के लिए ड्रग्स लाकर देते थे। क्षितिज प्रसाद का नाम आने से मामला करण जौहर तक पहुंच सकता है। क्षितिज का नाम भी ड्रग पेडलर अनुज केशवानी ने लिया था। अब फोन की डिटेल्स से आगे की जांच आगे बढ़ेगी।
क्षितिज के बाद कई बड़ी हस्तियां भी NCB के निशाने पर है जिनसे पूछताछ की जाएगी। एनसीबी सूत्रों के अनुसार दीपिका, करिश्मा और रकुलप्रीत से अलग-अलग पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम ने प्रश्नों की सूची भी तैयार कर ली है। दीपिका और करिश्मा को आमन-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी।