
कोरोना में लोगों को बीमार से बचकर भागते हुए तो देखा होगा, लेकिन कोलकाता में एक ऐसा मामला आया है। जिसमें एक व्यक्ति ने हज़ारों लोगों को इस बीमारी के नाम पर ठग लिया है। जी हां, जब लोग अपनी जान बचाने के लिए हर तरह के जतन में जुटे हैं तो ऐसे में कोलकाता का एक व्यक्ति इस बीमारी की जांच के नाम पर लोगों के घर घर जाकर कोविड टेस्ट कर रहा है और बीमारी की जांच के नाम पर पैसे ठग रहा है।
कोलकाता के जाधवपुर इलाके में सुमित्र चौधरी नाम का एक व्यक्ति पिछले काफी समय से अपने को हॉस्पिटल का कर्मचारी बताकर वहां लोगों के कोविड टेस्ट कर रहा था। इसमें वो लोगों के स्वाब का सैंपल लेता था और फिर टेस्ट के पैसे भी तुरंत ही ले लेता था। चूंकि कोरोना का नाम ही ऐसा है कि लोग इस टेस्ट को करवाने के लिए तुरंत तैयार हो जाते थे। लेकिन तुरंत टेस्ट रिपोर्ट का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। इस बात का फायदा सुमित्र चौधरी उठाया करता था। दरअसल कोविड टेस्ट के लिए घर घर जाकर स्वाब एकत्र करने का काम काफी जोखिम भरा है। लिहाजा जब हॉस्पिटल का नाम लेकर ये शख्स कोविड टेस्ट करने जाता था तो लोग तुरंत पैसा दे देते थे। बस फिर क्या होता। ये टेस्ट तो कर लेता था लेकिन रिपोर्ट कई महीनों के इंतज़ार के बाद भी नहीं मिल रही थी। सुमित्र ने हज़ारों लोगों को कोविड टेस्ट के नाम पर ठग लिया था।
तब लोगों ने जाकर उस हस्पताल में शिकायत की तो पता चला कि चौधरी कई साल पहले ही नौकरी छोड़ चुका था। लिहाजा अपने अस्पताल का नाम खराब होते देख अस्पताल मैनेजेंमट ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद ही चौधरी को गिरफ्तार किया जा सका।