
सस्पेंड सांसदों के लिए जब चाय लेकर आए उपसभापति हरिवंश, देखिए फिर क्या हुआ
रात भर संसद भवन के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले आठ निलंबित सांसदों के लिए सुबह-सुबह उपसभापति हरिवंश चाय लेकर आए । बता दे कि इन 8 सस्पेंड सांसदों का सबसे ज्यादा गुस्सा हरिवंश को लेकर ही है क्योंकि इन सांसदों का आरोप है कि हरिवंश ने बिना वोटिंग करवाएं किसान अध्यादेश पास करवा लिए जबकि विपक्ष वोटिंग की मांग कर रहा था।
हरिवंश सुबह चाय लेकर आए तो कई निलंबित सांसदों ने पहले तो उनसे बात नहीं की लेकिन बाद में बातचीत शुरू हो गई और कई सांसदों ने रविवार की घटना का जिक्र भी किया और अपने बचाव में तर्क भी दिए। हरिवंश ने उन सब की बात सुनी और बताया जा रहा है कि उनसे धरना प्रदर्शन खत्म करने की भी अपील की है।
झारखंड और बिहार के जाने-माने अखबार प्रभात खबर के संपादक रह चुके हरिवंश पेशे से पत्रकार रहे हैं और नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं।
आज सुबह-सुबह उनके चाय लाने से माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष शायद नरम पड़ सकता है और इन सांसदों का निलंबन वापस हो सकता है लेकिन यह भी शर्त लगाई जा सकती है कि अगर यह सांसद माफी मांगते हैं, तब ही इनका निलंबन वापस हो लेकिन मौजूदा स्थिति में चाय की प्याली से बात नहीं बनती दिखती और शायद ही यह सांसद माफी मांगे। आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। राज्यसभा के सभापति तय करेंगे कि इन सांसदों का निलंबन वापस होगा या जारी रहेगा।
—–