
ED raid in IRCTC Scam: बिहार की राजनीति में भारी हंगामा चल रहा है, नीतीश के लालू यादव की पार्टी के साथ गठबंधन के बाद वहां अब CBI और ED की टीमों ने लालू यादव के करीबियों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी आईआरसीटीसी में ठेकों के बदले लालू के परिवार को मिली बेनामी ज़मीन के सिलसिले में है। इस मामले की जांच पहले से ही चल रही थी। बुधवार को देश में 22 ठिकानों पर छापे मार रही है। CBI की टीमों ने बिहार में आरजेडी के 5 नेताओं समेत 25 ठिकानों घर छापा मारा। इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना के ठिकाने भी शामिल हैं। टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची हुई है, जो तेजस्वी यादव का है। इसे दोजाना की कंपनी कंस्ट्रक्ट कर रही है।
इनके अलावा लालू यादव के एक अन्य करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा पड़ा है। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले का है। उधर, ED ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ED की रेड चल रही है। झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची वाले ठिकानों पर ED छानबीन कर रही है। CBI की टीम सुबह 8 बजे अबु दोजाना, RJD के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह के घर पहुंची थी। छापे के दौरान सुनील सिंह अपने घर की बालकनी में दिखे। सुनील और उनकी पत्नी ने छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। सुनील सिंह ने कहा कि मुझे घर से बाहर कर दिया है और मेरे घर में घुस गए।