
चुनाव आयोग (Election Commission) ने मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh), गुजरात (Gujrat), ओडिशा (Odisha), नगालैंड (Nagaland), मणिपुर (Manipur) समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Byelection) की तारीख का ऐलान कर दिया है।
इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को गिनती की जाएगी।
हालांकि, चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं होगा।
जिन सीटों पर चुनाव नहीं होंगे उनमें असम की रंगपारा, सिबसागर सीट, केरल की कुट्टनाद और चवारा सीट, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम (एससी) और फलकट (एससी) सीटें हैं।
आयोग ने कहा है कि इन राज्यों से ऐसे इनपुट मिले थे जिसमें चुनाव कराए जाने में मुश्किलों का सामना किए जाने की बात कही गई।
चुनाव आयोग ने कहा कि इन राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर 7 सीटों पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया गया है. इन राज्यों से बाद में बात करने के बाद चुनाव के बारे में निर्वाचन आयोग फैसला करेगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक 10 नवंबर को बिहार विधान सभा के साथ ही नतीजे आएंगे। बिहार से लोकसभा की एक सीट वाल्मीकि नगर पर भी उपचुनाव होगा।