
Read Time:1 Minute, 16 Second
Encounter in Yogi Raj: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था काफी बेहतर हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल तो कसी जा रही है, साथ ही साथ उन पर कड़े कदम उठाने से भी गुरेज नहीं कर रही है। यही वजह है कि राज्य में अपराधी अपराधों से तौबा करते हुए नजर आ रहे हैं, इसका जीता जागता नमूना तब सामने आया जब गाजियाबाद में गैस गोदाम का कैश लूटने वाला नावेद पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने के बाद अपराध से तौबा करने लगा। वो पुलिस के सामने आगे से कोई भी गलत काम नहीं करने की दुहाई देने लगा। पुलिस एनकाउंटर में पैर में गोली लगने के बाद नावेद ने कैमरे पर कहा कि वह योगी जी से माफी मांगते हैं और आगे ना तो किसी को गलत बात कहेंगे और ना ही कुछ गलत काम करेंगे