
एक समय बैंकिंग इंडस्ट्री में बड़ा नाम रही आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को ED (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने चंदा कोचर और उनके पति के खिलाफ PMLA के तहत केस दर्ज किया था। दरअसल मामला विडियोकॉन समूह को लोन देने से जुड़ा हुआ है। चंदा कोचर ने बैंक की सीईओ रहते हुए विडियोकॉन को 1875 करोड़ रुपये का लोन दिया था। जिसमें काफी अनियमितत्ताएं थीं। सोमवार को ईडी ने दीपक कोचर को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद ईडी ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल इस 1875 करोड़ रुपये में से करीब 300 करोड़ रुपये का लोन खुद चंदा कोचर ने पास किया था। जिस दिन ये 300 करोड़ रुपये विडियोकॉन को ट्रांसफर हुए थे। उसके अगले ही दिन विडियोकॉन ने दीपक कोचर की कंपनी M/s Nupower Renewable pvt ltd को 64 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। ये किस बात के लिए विडियोकॉन ने दीपक कोचर को दिए थे। इसकी जब जांच की गई तो दोनों कंपनियों के बीच में पुराना ऐसा कोई व्यापारिक संबंध नहीं मिला जिससे ये साबित हो कि ये पैसा कारोबार का ही पैसा था। बल्कि जिस तरह से लोन ट्रांसफर होते ही अगले दिन दीपक कोचर की कंपनी को पैसे आ जाने से ये साबित हो जाता है कि कहीं ना कहीं ये पैसा कमीशन का था। इसी मामले में लगातार दीपक कोचर से पहले से ही पूछताछ चल रही थी। बड़ी बात ये है कि जिस घर में चंदा कोचर रह रही थी। वो भी विडियोकॉन की एक ग्रुप कंपनी का ही था। इसी वजह से ईडी ने चंदा और दीपक कोचर की करीब 78 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है।