

फरीदाबाद की ग्रीन फिल्ड कॉलोनी में पिछले चार दिन से पानी नहीं आ रहा है। बात बात पर अपनी फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया और मीडिया में डालने वाले जनता के चुने हुए नेता और अधिकारी पिछले चार दिनों से चैन की नींद सो रहे हैं। जबकि आम जनता में त्राहि मची हुई है। कई घरों में सुबह टॉयलेट जाने तक के लिए पानी नहीं है।
इस पॉश कही जाने वाली कॉलोनी की रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र भड़ाना ने इस बारे में दईख़बर को बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से कंपनी के अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लिहाजा आज वो एमसीएफ को एक ज्ञापन देकर आए हैं। RWA के अध्यक्ष बिंदे भड़ाना समेत कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल ने चीफ इंजिनियर बी. के कर्दम को एक ज्ञापन दिया। इसके बाद कमीशनर ने RWA को आश्वासन दिया कि आज रात तक रैनी वैल की लाइन रिपेयर हो जाएगी और तब तक वाटर टैंकर वो कॉलोनी में भिजवा रहे हैं। दूसरी ओर यूआईसी कंपनी के चेयरमैन प्रो. भारत भूषण को जब संवाददाता ने ये परेशानी बताई गई तो उन्होंने मैसेज में कहा कि आज दोपहर से पानी शुरू हो जाएगा। हालांकि उन्होंने भी पानी नहीं आने के पीछे एमसीएफ को ही जिम्मेदार माना।
दरअसल कॉलोनी में आने वाले पानी की रैनी वैल पाइप लाइन टूट गई थी। लेकिन इसको रिपेयर कराने में लग रहे समय के कारण कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। दूसरी ओर पानी का कोई दूसरा बंदोबस्त नहीं होने की वजह से पानी की इतनी परेशानी हो गई है।