
बॉलीबुड के लिए एक ओर बुरी ख़बर है। एक्टर संजय दत्त को लंग्स का कैंसर है। इसके इलाज के लिए वो अब अमेरिका जा रहे हैं। पिछले दिनों संजय दत्त सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। लेकिन दो दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें लंग्स का कैंसर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजय दत्त को तीसरी स्टेज का कैंसर हैं। इससे पहले अपनी बीमारी के बारे में कुछ ना बताते हुए संजय दत्त ने ट्विटर पर लिखा था कि मेडिकल ट्रिटमेंट के कारण वो थोड़े समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। मेरे दोस्त और परिवार वाले मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी चाहने वालों से मेरी चिंता ना करने की अपील करता हूं। साथ कि किसी तरह की अफवाहों से भी बचें। मैं जल्द ही वापस आउंगा।
इसके बाद एक फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने ट्विट किया कि संजय दत्त को लंग्स कैंसर है और भगवान से प्रार्थना है कि वो जल्द ही ठीक होकर वापस आएं। सूत्रों के मुताबिक कैंसर की बात से संजय काफी परेशान हैं। उनकी चिंता उनका परिवार है जोकि इस समय दुबई में हैं। हालांकि कैंसर का ईलाज है। लेकिन इसके लिए तुरंत ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। लिहाजा वो तुरंत की अमेरिका के लिए निकलेंगे।