
Ganesh pooja by Muslims: बीजेपी की एक मुस्लिम नेता रूबी आसिफ खान के घर गणेश जी का मंगल प्रवेश पर कुछ मुस्लिम मौलानाओं ने सवाल खड़े किए हैं। हालांकि भाजपा महिला मोर्चा अलीगढ़ जय गंज मंडल की उपाध्यक्ष ने कहा कि ये उनका निजी फैसला बताया है। उन्होंने इस पर फतवा देने वाले मौलाना को जिहादी मानसिकता का बताया है।

रूबी आसिफ खान ने कहा कि मैं स्वतंत्र हूं कि मुझे क्या करना है, यह मैं तय करूंगी, मजारों पर भी तो हिंदू जाते हैं, लेकिन उनके खिलाफ मौलाना कुछ नहीं कहते, क्योंकि वहां उनकी जेबें भर्ती हैं। मैं किसी धमकी से डरने वाली नहीं हूं।
दरअसल माबूद नगर की रहने वाली रूबी आसिफ खान ने गणेश चतुर्थी पर विधि विधान से भगवान गणेश की स्थापना अपने घर में की है। उनके घर में रोज सुबह शाम आरती हो रही है और भगवान गणेश को भोग लगाया जा रहा है। उनकी यह वीडियो पूरे देश में सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसी वजह से कुछ मौलाना उनके खिलाफ फतवे तक जारी कर रहे हैं। इसको लेकर रूबी ने कहा हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी करने वाले सहारनपुर के मौलाना जिहादी और उग्रवादी मानसिकता वाले हैं। पूजा आस्था को लेकर विवादित बयान देने वाले मौलवी कभी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते। हम हिंदू मुस्लिम सभी को मिल जुल कर रहना चाहिए और पूजा करने पर किसी भी फतवे से मैं डरने वाली नहीं हूं।