
यह ऑफर दिल्ली, एनसीआर NCR नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Gaziabad), फरीदाबाद (Faridabad), गुरुग्राम (Gurugram) तथा बेंगलुरु में शुरू किया है.
अन्य शहरों में भी यह स्कीम जल्द शुरू होगी।
कौन-कौन सी कार मिलेगी सब्सक्रिप्शन पर
मारुति सुजुकी एरीना से नयी स्विफ्ट डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा तथा नेक्सा से नई बलेरा, सियान और एक्सएल6 कार सब्सक्रिप्शन पर मिलेगी।
ऐसे काम करेगी स्कीम
ग्राहक वाहन का मालिक बने बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए उन्हें मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा. इस शुल्क में पूर्ण रखरखाव, बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता आदि शामिल होगा।
ग्राहक इन वाहनों के लिए 12 माह से 48 माह का सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं।
उदाहरण के लिए दिल्ली में स्विफ्ट एलएक्सआई का 48 माह के सब्स्क्रिप्शन के लिए मासिक शुल्क 14,463 रुपये (कर सहित) शुरू होता है।
इसके बाद वे चाहें तो कंपनी को इसे लौटा सकते हैं या कार को अपडेट करा सकते हैं। यानी कोई दूसरी कार ले सकते हैं।
इसमें पहले कोई राशि नहीं देनी होगी. मासिक शुल्क में पंजीकरण की लागत, बीमा और नवीकरण तथा सामान्य रखरखाव शामिल होगा.’