
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttrakhand), गोवा (Goa), राजस्थान (Rajashthan), यूपी (Uttarpradesh) में आगरा (Agara), वृंदावन (Vrindavan) जैसी जगहों पर जाने का मन कर रहा है तो अब आपको बिना किसी रोक-टोक के वहां जाने की इजाजत मिल जाएगी राज्य की सरकारों ने को भी टेस्ट (Test) करवाने जैसे कठिन नियमों को खत्म कर दिया है। महाराष्ट्र (Maharastra), पश्चिम बंगाल (WestBangal) जैसे कुछ राज्यों ने अभी प्रतिबंध है जबकि ज्यादातर राज्यों में काफी हद तक नियम खत्म कर दिया जाए आइए जानते हैं राज्यों के ताजा नियमों के बारे में। हालांकि ज्यादातर राज्यों में इंटरेस्ट बसें जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक है। टूरिस्ट अगर अपनी गाड़ी से आ रहे हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। नियमों को खत्म करने का मतलब यह नहीं है कि मार्क्स लगाने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है जाता राज्यों में यह अनिवार्यता अभी भी बनी हुई है इसलिए इसका ध्यान जरूर रखें।
हिमाचल प्रदेश
कोई रजिस्ट्रेशन या कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देना जरूरी नहीं, इंटरस्टेट बस सेवा निलंबित, आरोग्य सेतु एप जरूरी, हाईवे पर रुकने की इजाजत नहीं सीधा तय जगह पर ही रुकना पड़ेगा।
हिमाचल प्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट कसौली के होटल मजेस्टिक के मैनेजर हरि वीर सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में पर्यटन पहाड़ों की ओर दौड़े चले आ रहे हैं। कोरोना टेस्ट कराने की अनिवार्यता खत्म होने के बाद संख्या ज्यादा बढ़ गई है इसलिए हमने अपने सुपर डीलक्स रूम 3 हजार रुपए प्रति रात से कम नहीं करने का मन बनाया है।
उत्तराखंड
www.smartcitydehonto.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देना जरूरी नहीं। पर्यटकों के लिए अब राज्य में दो दिवसीय बुकिंग की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। यहां भी थ्री स्टार होटल का एक रात का किराया 3 हजार रूपए से शुरू है।
महाराष्ट्र
अंतरराज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध जारी है. राज्य में रहने वालों को यहां घूमने पर कोई रोक नहीं है.
राजस्थान
यहां सभी यात्रियों को आने की अनुमति है। यहां 11 से अधिक जिलों में धारा 144 लगाई गई है, इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर शामिल हैं। कैब, बस, ऑटोरिक्शा सहित सभी वाहन चल रहे हैं. वाहन में जरूरत से ज्यादा यात्री नहीं बैठ सकते।
उत्तर प्रदेश
यात्रियों का एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी है। इसके अलावा, 14 दिनों का क्वारंटीन भी जरूरी है. अगर आप सात दिनों के भीतर वापस जाना चाहते हैं तो क्वारंटीन करना अनिवार्य नहीं होगा।
गोवा
दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को यहां आने पर कोरोना का टेस्ट कराने की जरूरत नहीं। यात्रियों को अब ई-पास, Covid निगेटिव रिपोर्ट लाना भी जरूरी नहीं है. यहां बार खुले हैं लेकिन ग्राहकों को सुरक्षा के सभी दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है. बीच शैक्स और कैसिनो बंद रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर
यहां आने वाले पर्यटकों को Covid-19 एंटीजन टेस्ट कराना अनिवार्य है। हवाई/रेल यात्रियों को 14 दिनों के होम क्वारंटीन से गुजरना पड़ेगा. यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी है। रोड ट्रिप कर रहे यात्रियों को प्रशासनिक क्वारंटीन नियमों का पालन करना होगा जब तक कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती।
केरल
पर्यटकों को जगराता पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, इससे राज्य में प्रवेश की स्वीकृति खुद मिल जाएगी। ये एंट्री पास के रूप में काम करेगा। विदेश से या दूर से आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिनों का होम क्वारंटीन जरूरी है।
मिजोरम
यात्रियों के लिए केवल सोमवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट की सुविधा है. रात 8.30 बजे से सुबह 4.30 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.
पश्चिम बंगाल
यहां उड़ानों पर प्रतिबंध है और सिर्फ विशेष ट्रेन से आने की सुविधा है।
असम
यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है, 96 घंटे में राज्य लौटने वाले व्यक्तियों को एंटीजन टेस्ट कराना होगा। पॉजिटिव आने पर 10 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़- ई-पास की आवश्यकता नहीं है. दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिनों का क्वारंटीन जरूरी है। रायपुर सहित कई जिलों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
——–