
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को भारत की जीडीपी में बढ़ोतरी की संभावना के बाद सोने की कीमतों में गिरावट हुई है। भारत में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.85 फीसदी घटकर 51391 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 1.4 फीसदी गिरकर 67798 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
दरअसल सोना अगस्त 2020 के पहले सप्ताह में अपने उच्चतर स्तर पर पहुंच गया था। दुनियाभर के बाजारों में, मजबूत अमेरिकी डॉलर के चलते आज सोने की कीमतों में गिरावट आई। साथ ही फेडरल रिजर्व के अगले कुछ सालों तक ज़ीरों ब्याज दर रखने के फैसले के कारण भी सोने की कीमतें और गिरीं।
दरअसल भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के हिसाब से तय होंती है। उसमें भी डॉलर और बाकी मार्केट का रोल रहता है। अगर बाज़ार में लंबे समय तक कम ब्याज पर पैसा उपलब्ध होगा तो इससे आर्थिक स्थितियां मज़बूत हो सकती हैं। लिहाजा सोने की कीमतों में गिरावट आई है। दूसरी ओर दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि 31 जुलाई के बाद से उसकी होल्डिंग 0.42 टन गिरकर 1247.569 टन रह गई है।