
कोरोना संकट के समय सरकार नौकरी करने वालों बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अब जल्द ही केंद्र सरकार ईएसआईसी के तहत नौकरीपेशा कर्मचारियों का दायरा बढ़ाने जा रही है। जानकारी के अनुसार अभी तक 30,000 तक की सैलरी वाले कर्मचारी भी ईएसआईसी सुविधाओं का लाभ ले पायेंगे। पहले यह दायरा सिर्फ 21,000 रुपये तक था, इससे अधिक की सैलरी होने पर कर्मी ईएसआईसी लाभ नहीं ले सकता था। लेकिन अब ये दायरा बढ़ने जा रहा है।
नये नियमों के मुताबिक अब ज्यादा सैलरी पाने वालों के पास भी इएसआईसी से जुड़े रहने का मिलेगा। साथ ही अगर किसी कारण से वो बेरोजागार होते हैं तो तय लिमिट के हिसाब से उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। इएसआईसी बोर्ड को जल्द यह प्रस्ताव भेज दिया जायेगा। श्रम मंत्रालय भी नये नियमों की तैयारियों में जुट गया है।
मंत्रालय के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवाने वाले औद्योगिक कामगारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने वाला यह प्रस्ताव कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के बोर्ड ने पास किया है। ईएसआईसी बोर्ड की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार कर रहे हैं, ईएसआईसी का मानना है कि औद्योगिक कामगारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने की खातिर सरकार की ओर से उठाए जाने वाले इस कदम से बीते 24 मार्च से लेकर आगामी 31 दिसंबर के बीच बेरोजगार होने वाले देश के करीब 41 लाख मजदूरों को लाभ मिलेगा। दरअसल पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में लोग बेराजगार हुए हैं। लेकिन वेतन के हिसाब से अभी भी बहुत से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। अब सरकार के नए नियम के बाद करीब 75 लाख कर्मचारियों को सीधे सीधे फायदा मिलेगा।