
Gujrat drugs case: गुजरात के मुंदरा पोर्ट से पकड़ी गई 3000 हज़ार किलो की ड्रग्स के तार दिल्ली के एक पब बार से जुड़े हैं। इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में दिल्ली-एनसीआर के बिजनसमैन कबीर तलवार को गिरफ्तार कर लिया है। तलवार दिल्ली के सम्राट होटल में प्लेबॉय बार चलाता है। कबीर तलवार का दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं, दुबई में भी रेस्टोरेंट है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरप्रीत सिंह तलवार उर्फ कबीर तलवार और प्रिंस शर्मा का नाम शामिल बताया गया है। दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं। आरोप है कि दोनों शख्स अफगानिस्तान से भारत लाई गई 3000 किलो हेरोइन की भारी भरकम खेप की तस्करी में शामिल थे। पिछले साल गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से करीब 3000 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। बताया गया था कि समुद्री रास्ते से यह हेरोइन अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी।