
Gujrat Election: गुजरात में बीजेपी को बदनाम करने (To defame BJP in Gujarat) के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) अब छोटे एक्टर्स का इस्तेमाल करने से भी नहीं चुक रहे हैं। हालांकि गुजरात में ड्रामा क्रिएट करते हुए इस ड्रामे के एक्टर के बारे में खुलासा हो गया है।
गुजरात में अपने दौरे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक कार्यक्रम में शाहबाज ख़ान नाम का एक व्यक्ति बड़े ही प्रभावी तरीके से कहता है कि गुजरात में कोई विकास का काम नहीं हुआ है और गुजरात में केजरीवाल जैसे नेताओं की जरुरत है। हालांकि बाद में सोशल मीडिया पर शाहबाज ख़ान के एक्टर होने का खुलासा हो गया। इसके बाद तो इस शाहबाज के डायलॉग और उसकी प्रोफाइल शेयर की जाने लगी और थोड़ी ही देर में ये सोशल मीडिया साइट्स पर ट्रैंड होने लगा।
दरअसल इससे पहले दिल्ली में भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी लगातार इस तरह के ड्रामों को क्रिएट करती रही है। इसके तहत कई बार केजरीवाल को थप्पड़ भी लगवाए गए, उनपर अंडे और चप्पल तक चलवाई गई, हालांकि जिन लोगों ने थप्पड़ मारा था या चप्पल चलाई थी, उनके बारे में ज्य़ादा जानकारी कभी बाहर नहीं थी। दिल्ली चुनावों में इन सभी बातों का वोटिंग पर ख़ासा असर पड़ा था।