
हाथरस में दलित युवती की मौत के बाद उठे बवाल में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सोमवार को दिन में दो बजे से सुनवाई होगी। इससे पहले ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी उठ चुका है।
कोर्ट ने ये मामला स्वत संज्ञान में लिया है। इसमें हाथरस के बूलगढ़ी गांव में मृत दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म, मारपीट तथा पीड़िता का रातोंरात अंतिम संस्कार कराने के मुद्दे पर सुनवाई होगी। इस केस की सुनवाई में पीड़ित परिवार भी शामिल होगा, जो कड़ी सुरक्षा में सुबह ही हाथरस से चला है। उधर सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की आज सुनवाई होनी है।
इससे पहले पूरे देश में हाथरस में दलित युवती की मौत के बाद धरने प्रदर्शन हुए थे। लेकिन युवती की आधी रात को की गई अंत्योषि के बाद मामले में राजनैतिक रंग ले लिया था।
आज सुबह युवती का परिवार सुबह ही 380 किलोमीटर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लखनऊ के लिए रवाना हो गया था। उनके साथ एक एसपी और एसडीएम साथ गए हैं। स्थानीय एसडीएम अंजलि गंगवार ने कहा कि परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है। एक एसपी और मैं खुद परिवार के साथ लखनऊ जा रही हूं।