#Hathras की नकली भाभी भीम आर्मी की समर्थक निकली

#Hathras की नकली भाभी भीम आर्मी की समर्थक निकली
0 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

हाथरस के बलुगढ़ी गांव में तीन दिन पीडित परिवार के साथ भाभी बनकर रही डॉ. राजकुमारी बंसल भीम आर्मी की समर्थक निकली। जबलपुर की रहने वाली राजकुमारी फेसबुक के जरिए लगातार जातियों के मुद्दे पर आपत्तिजनक पोस्ट करती रहती हैं। ग्वालियर भीम आर्मी के पदाधिकारी भी राजकुमारी को अपना समर्थक मानते हुए उनके साथ खड़े होने की बात करते हैं।

इससे पहले डॉ. राजकुमारी बंसल लगातार फेसबुक पर भड़काउ पोस्ट कर रही थी। तीन अक्टूबर को डाले गए एक पोस्ट में तो उन्होंने यहां तक लिखा है कि अफसोस है कि हाथरस की बेटी हिंदू है, दफनाया गया होता तो पोस्टमार्टम हो पाता। 3 अक्टूबर को ही शाम 6.29 बजे डॉ. राजकुमारी बंसल ने एक और पोस्ट किया है, जिसमें न्यूज चैनल की ब्रेकिंग न्यूज में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान दिख रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ठाकुरों का खून गर्म है, ठाकुरों से गलतियां हो जाती हैं। इस पर डॉ. राजकुमारी बंसल ने लिखा– ‘जाति का अहंकार अपनी जाति में ही सीमित रखो, वरना तुम्हारे गर्म खून पर हमारा सदियों का खौलता खून भारी पड़ जाएगा..।’ 9 अक्टूबर को एक बार फिर उन्होंने एक पोस्ट किया है। जिसमें कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लिखा है कि ‘आत्मनिर्भर बनिए आपकी आने वाली पीढ़ियां गुलामी की कगार पर आ चुकी हैं। अपने जिंदा होने का सबूत दीजिए। निकलो बाहर मकानों से, जंग लड़ो बेईमानों से।’ इनसे साफ हो जाता है कि डॉ. बंसल लगातार इन मुद्दों पर भड़काऊ बातें लिखती रही हैं।

डॉ. राजकुमारी बंसल उस वक्त सुखियों में आ गई जब वो हाथरस में पीडित की भाभी बनकर मीडिया में बयान दे रही थी। इसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि वो कई दिनों तक पीडित परिवार के साथ रह रही हैं। जबकि उनका परिवार के साथ इस तरह का काई रिश्ता नहीं था। बात मीडिया में आने के बाद से राजकुमारी गायब हो गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *