
Health: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर नोएडा में हैबतपुरा के कन्हैया पब्लिक स्कूल में मेडिवेज हेल्थ फाउण्डेशन तथा होप ह्युमेनिटी की ओर से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों को ही आमंत्रित किया किया गया था।
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के मौके पर स्कूल में झंडारोहण के साथ ही बच्चों को मिष्ठान व उपहार वितरित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए मेडिवेज हेल्थ फाउण्डेशन के अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमें उन बलिदानियों को याद रखना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्र करवाया। हमें भविष्य का रास्ता उन्हीं बलिदानियों को ध्यान में रखकर निर्धारित करना होगा।
इस मौके पर बोलते हुए संस्था से जुड़े बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव में हमने तय किया है कि आनेवाले सालभर तक हम महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य को लेकर संस्था की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। ताकि हमारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंच सके। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल वी के चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।