
ऑटो कैसे ले सकते हैं किराए पर, जानिए
उबर अब ऑटो किराये पर लेने की सेवा शुरू कर रही है। लोग ऑटो की बुकिंग कई घंटों के लिए कर सकते हैं।
अब ऑटो यात्री चाहे तो इस दौरान बीच में उतर कर कुछ और काम कर वापस उसी ऑटो की सवारी कर सकते हैं। कैब में मिनट के हिसाब से वेटिंग चार्ज लगाया जाता है।
इन शहरों से शुरुआत
उबर के रेंटल ऑटो की शुरुआत दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में की गई है
क्या होगा चार्जेज ?
एक घंटे या 10 किलोमीटर तक के लिए रेंटल ऑटो का किराया 169 रुपये तय किया गया है। इसे आप अधिकतम 8 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं।
कई शहरों में उबर की ऑटो सेवा पहले से ही चल रही है। ग्राहक अगर सड़क पर खड़े किसी ऑटो चालक के पास सीधे सेवा लेने जाता है तो वह उसे ज्यादा कीमत बताते हैं। लेकिन उसी ऑटो चालक को ग्राहक एप से बुक कराता है तो उसे कम कीमत देनी पड़ती है ऐसा कई बार देखने में आया है।
टैक्सी कैब में लगते हैं 1 घंटे में 189 रुपए
ग्राहक एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए कैब बुक कर सकता है. साथ ही वह रास्ते में कहीं भी कार को रुकवा सकता है. यह सुविधा उबर द्वारा आवरली रेंटल के नाम से उपलब्ध है.
इस सेवा में यात्रियों को घंटे के हिसाब से पैकेज चुनने के विकल्प मिलते हैं. प्रति घंटे या 10 किमी के लिए इसमें 189 रुपये तक चार्ज किये जाते हैं. इस सुविधा के तहत अधिकतम 12 घंटे के लिए कार की बुकिंग कराई जा सकती है।
हालांकि यात्रियों का कहना है कि ऑटो रेट जनसेवा थोड़ी और कम कीमत पर होती तो बरात उसका इस्तेमाल करने में ज्यादा इच्छुक होते लेकिन फिर भी कई यात्री कहते हैं कि उबरने यह एक एक्स्ट्रा विकल्प देकर अच्छा किया है क्योंकि कई बार यात्री कुछ काम पड़ने पर ज्यादा कीमत देकर भी ऐसी सुविधा देना चाहते हैं।