नीट की परीक्षा देने जा रहे हैं तो ध्यान रख लें यह सारी बातें

नीट की परीक्षा देने जा रहे हैं तो ध्यान रख लें यह सारी बातें
0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second


परीक्षा केंद्र में मोबाइल, बैग और किताब नहीं ले जाएं

एडमिट कार्ड के साथ-साथ छात्र-अभिभावकों को जारी होगी परीक्षा केंद्र में क्या ला सकते हैं और क्या नहीं की सूची

अब केन्द्रों की संख्या बढ़कर 3863 केंद्र हो गई है।

रविवार को नीट 2020 परीक्षा होगी।

कागज और पेन पर आधारित नीट परीक्षा होगी।

छात्रों को खुद सत्यापित प्रमाण-पत्र  देना होगा कि वे कोविड-19 पॉजीटिव नहीं हैं।

पैन छात्र अपना घर से लेकर आएंगे।

पैन या पेंसिल का छात्र आपस में आदान-प्रदान नहीं कर सकेंगे।

बुखार, सर्दी, खांसी वाले छात्र या किसी भी अन्य  कर्मी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

गेट पर कोई ऐसा पाया जाता है तो फिर कोविड-19 एडवाइजरी के तहत उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा।

परीक्षा केंद्र से लेकर बाहर तक छह-छह फीट की दूरी के नियम का पालन अनिवार्य है। इसलिए किताब पेपर आदि ना लाएं। बाहर भी रखने की इजाजत नहीं होगी।

सभी को केंद्र में तीन परत वाला मेडिकल मॉस्क और गलब्स पहनकर ही परीक्षा देनी होगी।

पानी की बोतल व एल्कोहहल आधारित सेनेटाइजर लाने की अनुमति रहेगी।

परीक्षा केंद्र में अंगूठे का  निशान नहीं लगाया जाएगा। छात्र घर से सादे कागज पर अंगूठे का निशान लगाकर लाएंगे।

छात्रों को क्रॉस चैक के लिए डिजिटल सिग्नेचर से भी जांचा जा सकता है।

क्यूआर कोड से छात्र का एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन होगा।

40 मिनट के स्लॉट में 80 छात्र केन्द्र आंएंगे

जेईई में यह आंकड़ा सौ था।

कोविड- 19 के चलते जांच मेटल डिटेक्टर के तहत होगी। इसके गहने, घड़ी,अंगूठी, चेन आदि जरूरी न हो तो न पहनें।

धार्मिक रिवाज के तहत कृपाण, मंगलसूत्र, बिछिया आदि पहनने वाले छात्र समय से पूर्व केंद्र पहुंचे, ताकि  जांच के चलते देरी न हो।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *